बीजेपी विधायक बोले, आतंकवादी 2-5 लोगों को मारते हैं लेकिन गोकशी से लाखों की भावनाओं को ठेस पहुंचती है

बीजेपी विधायक बोले, आतंकवादी 2-5 लोगों को मारते हैं लेकिन गोकशी से लाखों की भावनाओं को ठेस पहुंचती हैजयपुर : राजस्थान के अलवर से बीजेपी विधायक ज्ञान देव आहूजा ने कहा कि गोकशी आतंकवाद से बडा अपराध है. आहूजा ने कहा कि आतंकवादी 2—5 लोगों को मारते हैं लेकिन गोकशी से हजारों—लाखों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचती है. आपको बता दें कि राजस्थान के अलवर में गोरक्षा के नाम पर भीड़ ने पीट-पीट कर अकबर नाम के व्यक्ति की जान ले ली थी. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ़्तार किया है. 

विधायक ज्ञान देव आहूजा ने कहा कि भारत एक ऐसा देश है जहां मां का आदर किया जाता है. गीता, धरती (जमीन), गाय, गंगा, तुलसी और जन्म देने वाली को देश में मां माना जाता है. देश में मां के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ या गुंडागर्दी को स्वीकार नहीं किया जाएगा, इसलिये यह आतंकवाद से भी बड़ा अपराध है. उन्‍होंने कहा कि गोहत्या से लोगों की भावनाएं भडकती है, जिससे कुछ घटनाएं होगी. अदालत को इसे स्वीकार करना चाहिए.

Comments

Popular posts from this blog

केरल में बाढ़ का कहर: 4000 लोगों को निकाला गया, कोच्चि में स्कूल और ऑफिस बंद-

RSS: अभी भी वो सरकार में क्यों है : अगर शिवसेना को लगता है कि चौकीदार चोर है तो

National education day : जाने 11 नवंबर को क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय शिक्षा दिवस