1 अक्टूबर से कॉल ड्रॉप हुई तो लगेगा जुर्माना

1 अक्टूबर से कॉल ड्रॉप हुई तो लगेगा जुर्मानाकॉल ड्रॉप को फिर से रोकने की दिशा में सोमवार यानी 1 अक्टूबर से नई पहल होगी। इसमें कॉल ड्रॉप के बदले मोबाइल ऑपरेटर कपंनियों पर भारी जुर्माने का प्रावधान है। कॉल ड्रॉप की परिभाषा में 2010 के बाद पहली बार बदलाव किया गया। पहली बार डेटा ड्रॉप के लिए भी प्रावधान किया गया और कहा गया है महीने के प्लान में डाउनलोड में उपभोक्ता को कम से कम 90 फीसदी समय तय स्पीड के तहत सर्विस मिले।

Comments

Popular posts from this blog

केरल में बाढ़ का कहर: 4000 लोगों को निकाला गया, कोच्चि में स्कूल और ऑफिस बंद-

RSS: अभी भी वो सरकार में क्यों है : अगर शिवसेना को लगता है कि चौकीदार चोर है तो

National education day : जाने 11 नवंबर को क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय शिक्षा दिवस