सुहागरात की सेज पर 4 तांत्रिकों सहित परिवार के कई लोगों ने किया दुल्हन से रेप, ये है पूरा मामला

नई दिल्ली : अंधविश्वास में एक नवविवाहिता के साथ सुहागरात में सामूहिक बलात्कार का मामला हरियाणा में सामने आया है। यह घटना कुरुक्षेत्र के बाबाइन थाना परिधि में घटी। पुलिस के मुताबिक दो सप्ताह पहले (12 सितंबर) को मुकेश और अमेधी (बदला हुआ नाम) की शादी हुई थी।
परंतु सुहागरात के दिन कमरे में पहुंची अमेधी (22) को पति ने नशा मिला हुआ दूध पिला दिया। अमेधी के बेहोश होने के बाद मुकेश, उसका भाई, जीजा के अलावा चार तांत्रिकों ने उसके साथ बलात्कार किया। दो दिन तक यातनाएं सहने के बाद युवती किसी तरह वहां से बाहर निकलने में सफल रही।
पीड़िता अपने पिता के साथ स्थानीय थाने पहुंची और घटना की शिकायत की गई। स्टेशन ऑफिसर शीलवंती ने बताया कि यहां से यह मामला कुरुक्षेत्र स्थित महिला पुलिस स्टेशन में स्थानांतरित हो चुका है और एफआईआर भी दर्ज कर लिया गया है। बाद में पीड़िता को मेडिकल टेस्ट के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि पुलिस इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। पुलिस का मानना है कि सास-ससुर और तंत्र-मंत्र करने पहुंचे चार लोग ही नवविवाहिता पर सामूहिक बलात्कार के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

केरल में बाढ़ का कहर: 4000 लोगों को निकाला गया, कोच्चि में स्कूल और ऑफिस बंद-

RSS: अभी भी वो सरकार में क्यों है : अगर शिवसेना को लगता है कि चौकीदार चोर है तो

National education day : जाने 11 नवंबर को क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय शिक्षा दिवस