महेला जयवर्दने बोले- एशिया में भारतीय टीम सबसे संतुलित

महेला जयवर्दने बोले- एशिया में भारतीय टीम सबसे संतुलितश्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर महेला जयवर्दने का मानना है कि बांग्लादेश की टीम ने एशिया कप में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया। बोले- भारतीय टीम की ताकत उसकी गहराई और वह एशिया में सबसे संतुलित वनडे टीम है। सबसे अहम बल्लेबाज विराट कोहली भले ही टीम में नहीं थे, लेकिन फिर भी टीम अपने खिलाड़ियों को आत्मविश्वास के साथ रोटेट कर सकती है क्योंकि तकनीक के मामले में वह काफी बेहतर है।

Comments

Popular posts from this blog

केरल में बाढ़ का कहर: 4000 लोगों को निकाला गया, कोच्चि में स्कूल और ऑफिस बंद-

RSS: अभी भी वो सरकार में क्यों है : अगर शिवसेना को लगता है कि चौकीदार चोर है तो

National education day : जाने 11 नवंबर को क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय शिक्षा दिवस