विवेक तिवारी हत्याकांड: चश्मदीद को नजरबंद रखा, कांस्टेबल को पुलिस ने गोद में उठाया

अमर उजाला में चश्मदीद सना के हवाले से प्रकाशित खबर के मुताबिक, शुक्रवार को नया आईफोन लांच हुआ था। इसी सिलसिले में देर हो जाने के कारण विवेक तिवारी ने सना को घर छोड़ने का फैसला किया था। पुलिस के दोनों सिपाहियों ने उन्हें गोमती नगर विस्तार में रुकने का इशारा किया। लेकिन जब विवेक ने एसयूवी नहीं रोकी तो सिपाहियों ने जबरदस्ती रुकवाने की कोशिश की। इसके बाद भी जब एसयूवी नहीं रुकी तो सिपाहियों ने एसयूवी के आगे बाइक लगा दी। विवेक ने बाइक से बचकर भागने की कोशिश की तो सिपाही ने निशाना बनाकर गोली मार दी। गोली विवेक की ठोढ़ी में लगी थी
via jnsatta
via jnsatta
Comments
Post a Comment