विवेक तिवारी हत्‍याकांड: चश्‍मदीद को नजरबंद रखा, कांस्‍टेबल को पुलिस ने गोद में उठाया

यूपी की राजधानी लखनऊ में एप्‍पल कंपनी के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी की हत्‍या शनिवार (29 सितंबर) को गोली मारकर कर दी गई थी। इस हत्‍या का आरोप उत्‍तर प्रदेश पुलिस के दो सिपाहियों प्रशांत चौधरी और संदीप पर लगा है। लेकिन यूपी पुलिस पर अपने सिपाहियों को बचाने और एकमात्र चश्‍मदीद को प्रभावित करने का भी आरोप लगा है। ये आरोप घटना की एकमात्र चश्‍मदीद गवाह और विवेक तिवारी की पूर्व महिला सहकर्मी सना ने लगाए हैं।
अमर उजाला में चश्‍मदीद सना के हवाले से प्रकाशित खबर के मुताबिक, शुक्रवार को नया आईफोन लांच हुआ था। इसी सिलसिले में देर हो जाने के कारण विवेक तिवारी ने सना को घर छोड़ने का फैसला किया था। पुलिस के दोनों सिपाहियों ने उन्‍हें गोमती नगर विस्‍तार में रुकने का इशारा किया। लेकिन जब विवेक ने एसयूवी नहीं रोकी तो सिपाहियों ने जबरदस्‍ती रुकवाने की कोशिश की। इसके बाद भी जब एसयूवी नहीं रुकी तो सिपाहियों ने एसयूवी के आगे बाइक लगा दी। विवेक ने बाइक से बचकर भागने की कोशिश की तो सिपाही ने निशाना बनाकर गोली मार दी। गोली विवेक की ठोढ़ी में लगी थी




via jnsatta

Comments

Popular posts from this blog

केरल में बाढ़ का कहर: 4000 लोगों को निकाला गया, कोच्चि में स्कूल और ऑफिस बंद-

RSS: अभी भी वो सरकार में क्यों है : अगर शिवसेना को लगता है कि चौकीदार चोर है तो

National education day : जाने 11 नवंबर को क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय शिक्षा दिवस