
ताइवान के एक हैकर ने Facebook के CEO मार्क जकरबर्ग को धमकी दी है। हैकर ने दावा किया, वो रविवार को एक लाइव-स्ट्रीम वीडियो में मार्क जकरबर्ग का प्रोफाइल डिलीट कर देगा। वेबसाइट्स में खामियों का खुलासा हैकर चांग ची-युआन ने Facebook फॉलोअर्स को बताया। चांग, सॉफ्टवेयर कंपनी लाइन कॉर्प के बग बाउंटी प्रोग्राम में पर्टिकुलर कंट्रीब्यूटर के रूप में रजिस्टर्ड है।
Comments
Post a Comment