MP की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के निजी सुरक्षा अधिकारी ने की गोली मारकर आत्महत्या
SP हेड क्वार्टर धर्मवीर यादव ने बताया कि 34 वर्षीय राममोहन दौनेरिया एसबी शाखा में पदस्थ हैं। उनकी पोस्टिंग बतौर उमा भारती के PSO के रूप में हुई थी। बुधवार रात करीब 12 बजे कमला नगर थाने की डायल 100 पर उनकी पत्नी ने कॉल किया। उन्होंने शिकायत की कि उनसे पति मारपीट करता है। मौके पर पहुंची पुलिस पति-पत्नी को अपने साथ थाने लाने लगी। इस बीच कोपल स्कूल के पास राममोहन ने अपनी सर्विस पिस्टल से अपने सिर में गोली मार ली। उन्हें इलाज के लिए फौरन हजेला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई।
जानकारी अनुसार, राममोहन मूल रूप से भिंड के बराई गांव का रहने वाला था। उनकी शादी 2013 में अर्चना के साथ हुई थी। उनका एक बेटा भी है। बुधवार रात राममोहन दौनेरिया शराब के नशे में थे। इस दौरान पति-पत्नी के बीच कहासुनी और मारपीट हुई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अगर आपके पास कोई अच्छा वीडियो या ख़बर हैं तो आप हमारे WhatsApp नंबर पर भेज सकते हैं।
7070815695
Comments
Post a Comment