कश्मीर एनकाउंटर में मारा गया जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद अजहर का भतीजा

Jaish-e-Mohammed chief Masood Azhar’s (in pic) nephew Usman Hyder was one of the two militants kille
दक्षिणी कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल इलाके में हुई मुठभेड़ के बाद जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद अजहर के भतीजे समेत दो आतंकी मारे गए। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी। पाकिस्तान के आतंकी संगठन ने भी एक स्थानीय न्यूज एजेंसी को बताया कि जिन दो लोगों की मौत हुए है उनमें से एक अजहर का भतीजा उस्मान हैदर शामिल है।
बाद में अधिकारी की तरफ से इस बात की पुष्टि की गई कि जो बंदूकधारी मारे गए उनमें से एक हैदर था। मंगलवार को जिस जगह पर मुठभेड़ हुई वहां पर त्राल इलाके में हाल में सुरक्षाबलों पर हमले को लेकर हैदर की सरगर्मी के साथ तलाश की जा रही थी।

Comments

Popular posts from this blog

केरल में बाढ़ का कहर: 4000 लोगों को निकाला गया, कोच्चि में स्कूल और ऑफिस बंद-

RSS: अभी भी वो सरकार में क्यों है : अगर शिवसेना को लगता है कि चौकीदार चोर है तो

National education day : जाने 11 नवंबर को क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय शिक्षा दिवस