बिहार: दारोगा बहाली मुख्य परीक्षा परिणाम निरस्‍त, नए सिरे से होगा घोषित

दारोगा बहाली की मुख्य परीक्षा का परिणाम पटना हाइकोर्ट ने अवैध करार दिया है। साथ ही नए सिरे से परिणाम घोषित करने का आदेश दिया है। इससे पहले 5 सितम्बर 2018 को हाईकोर्ट  ने नियुक्ति प्रक्रिया के अंतिम रिज़ल्ट पर रोक लगा दी थी।
बुधवार को न्यायमूर्ति शिवाजी पांडेय की एकलपीठ ने रमेश कुमार व अन्य की रिट याचिका को मंज़ूर करते हुए नए सिरे से परिणाम घोषित करने आदेश दिया। हाईकोर्ट ने बिहार पुलिस अवर सेवा भर्ती आयोग द्वारा मुख्य परीक्षा का परिणाम निकालने की प्रक्रिया को अपारदर्शी एवं कानूनन अवैध करार दिया। नए सिरे से सम्बन्धित नियमों का पालन करते हुए रिजल्ट निकालने का आदेश दिया। रिट याचिकाकर्ताओं के वकील एडवोकेट चक्रपाणि ने बताया कि हाईकोर्ट ने भर्ती बोर्ड को निर्देश दिया है कि प्रश्नपत्र का मॉडल  उत्तर पत्र आयोग अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर मुख्य परीक्षा के  अभ्यर्थियों से आपत्ति निमंत्रित करें । इसके अलावा आपत्ति आने पर  एक्सपर्ट  कमिटी गठित कर मॉडल उत्तर पर आधारित आपत्तियों का निराकरण करें ।
आपत्तियों के निराकरण के बाद मेधावार, आरक्षण नियमों का पालन करते हुए नए  सिरे से  मुख्य परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित करें । हाइकोर्ट ने कहा कि हर आरक्षित केटेगरी का अलग-अलग कट ऑफ अंक निर्धारित कर  आयोग वेबसाइट पर प्रकाशित करे ।  साथ ही महिला उम्मीदवारों को सुप्रीम कोर्ट के फैसलों से तय मानदंड के अनुसार क्षैतिज आरक्षण का लाभ दिया जाए ।  अगर कोई अभ्यर्थी अपने उत्तर पत्र (ओएमआर शीट) की कार्बन कॉपी सूचना के अधिकार के तहत मांग करे तो आयोग आनाकानी नहीं करे।  पूरी बहाली प्रक्रिया को मुख्य परीक्षा के स्तर से  पारदर्शी बनाने का आदेश हाईकोर्ट ने दिया  है । 

read more at LH

Comments

Popular posts from this blog

केरल में बाढ़ का कहर: 4000 लोगों को निकाला गया, कोच्चि में स्कूल और ऑफिस बंद-

RSS: अभी भी वो सरकार में क्यों है : अगर शिवसेना को लगता है कि चौकीदार चोर है तो

National education day : जाने 11 नवंबर को क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय शिक्षा दिवस