मसूद अजहर कहा :दिल्ली से काबुल तक मचा देंगे तबाही अगर अयोध्या में राम मंदिर बना तो

Image result for azhar  masood

अजहर ने ऑडियो में कहा कि हमारी बाबरी मस्जिद को गिराकर वहां अस्थाई मंदिर बनाया गया है
आतंकी संगठन के सरगना ने कहा कि हम पूरी तरह से तबाही मचाने के लिए तैयार है। मसूद ने दावा किया कि काबुल और जलालाबाद में भारतीय संस्थानों को निशाना बनाया गया था। , 
वहां हिंदू लोग त्रिशूल के साथ इकट्ठे हो रहे हैं। मुसलमान लोगों को डराया जा रहा है, एक बार फिर हमें बाबरी मस्जिद बुला रही है।
मसूद ने कहा कि हम बाबरी मस्जिद पर नजर बनाए बैठे हैं

आतंकी ने कहा कि पाकिस्तान सरकार ने भारत के मंत्रियों को बुलाया जो कि सही नहीं है।

Comments

Popular posts from this blog

केरल में बाढ़ का कहर: 4000 लोगों को निकाला गया, कोच्चि में स्कूल और ऑफिस बंद-

RSS: अभी भी वो सरकार में क्यों है : अगर शिवसेना को लगता है कि चौकीदार चोर है तो

National education day : जाने 11 नवंबर को क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय शिक्षा दिवस