नए साल में ग्राहकों को और भी मिल सकती है खुशी पेट्रोल-डीजल के फिर घटे दाम

नए साल से पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है। गुरुवार को पेट्रोल 5 पैसे सस्ता हुआ तो वहीं डीजल की कीमतों में भी 8 पैसे तक की कमी आई। अगर सब कुछ ठीक रहा तो नए साल में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट का यह सिलसिला जारी रहेगा।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें घटकर क्रमश: 69.74 रुपये, 71.84 रुपये, 75.36 रुपये और 72.36 रुपये प्रति लीटर हो गईं। वहीं चारों महानगरों डीजल के दाम क्रमश: 63.76 रुपये, 65.51 रुपये, 66.72 रुपये और 67.31 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
PokerStars.com Casino: $600 Match Bonus + 200 free spins
ReplyDeletePokerStars.com Casino: $600 Match Bonus + 상주 출장마사지 200 free spins | 진주 출장안마 PokerStars Casino Review | 안산 출장안마 PokerStars Casino Review | Pokerstars Casino | 여주 출장안마 PokerStars 전라북도 출장샵 Casino