Posts

Showing posts from September, 2018

Lucknow से सामने आया Yogi सरकार की UP Police का भयानक चहरा !

Image

हैकर ने दी मार्क जकरबर्ग के Facebook प्रोफाइल डिलीट करने की धमकी

Image
ताइवान के एक हैकर ने Facebook के CEO मार्क जकरबर्ग को धमकी दी है। हैकर ने दावा किया, वो रविवार को एक लाइव-स्ट्रीम वीडियो में मार्क जकरबर्ग का प्रोफाइल डिलीट कर देगा। वेबसाइट्स में खामियों का खुलासा हैकर चांग ची-युआन ने Facebook फॉलोअर्स को बताया। चांग, सॉफ्टवेयर कंपनी लाइन कॉर्प के बग बाउंटी प्रोग्राम में पर्टिकुलर कंट्रीब्यूटर के रूप में रजिस्टर्ड है।

भारत से रक्षा सौदे को लेकर रूसी विदेश मंत्री का बड़ा बयान

Image
भारत के साथ प् रक्षा सौदे को लेकर रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि भारत किसी के दबाव के बिना अपना स्वतंत्र निर्णय लेगा। लावरोव ने कहा 'भारत को कैसे हथियारों की जरूरत पर है और वो इस पर वो कैसे आगे बढ़े, मैं समझता हूं वहां कीसरकार इस पर स्वतंत्र निर्णय लेगी। माना जा रहा है कि रूसी रक्षा खरीद को संभावित रूप से अमेरिकी प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है।

'अब हवाई चप्पल पहनने वाले भी हवाई जहाज में सफर कर रहे हैं'

Image
गुजरात में पीएम मोदी ने कच्छ जिले के अंजार में मुंद्रा एलएनजी टर्मिनल, अंजार मुंद्रा पाइपलाइन प्रोजेक्ट और पालनपुर पाली बरमेर पाइपलाइन प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। इससे पहले उन्होंने अमूल के चॉकलेट प्लांट का भी उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने सरदार पटेल को याद किया। साथ ही उन्होंने कहा कि आज हवाई चप्पल पहनने वाले लोग भी हवाई जहाज में सफर कर रहे हैं।

विवेक तिवारी हत्‍याकांड: चश्‍मदीद को नजरबंद रखा, कांस्‍टेबल को पुलिस ने गोद में उठाया

Image
यूपी की राजधानी लखनऊ में एप्‍पल कंपनी के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी की हत्‍या शनिवार (29 सितंबर) को गोली मारकर कर दी गई थी। इस हत्‍या का आरोप उत्‍तर प्रदेश पुलिस के दो सिपाहियों प्रशांत चौधरी और संदीप पर लगा है। लेकिन यूपी पुलिस पर अपने सिपाहियों को बचाने और एकमात्र चश्‍मदीद को प्रभावित करने का भी आरोप लगा है। ये आरोप घटना की एकमात्र चश्‍मदीद गवाह और विवेक तिवारी की पूर्व महिला सहकर्मी सना ने लगाए हैं। अमर उजाला में चश्‍मदीद सना के हवाले से प्रकाशित खबर के मुताबिक, शुक्रवार को नया आईफोन लांच हुआ था। इसी सिलसिले में देर हो जाने के कारण विवेक तिवारी ने सना को घर छोड़ने का फैसला किया था। पुलिस के दोनों सिपाहियों ने उन्‍हें गोमती नगर विस्‍तार में रुकने का इशारा किया। लेकिन जब विवेक ने एसयूवी नहीं रोकी तो सिपाहियों ने जबरदस्‍ती रुकवाने की कोशिश की। इसके बाद भी जब एसयूवी नहीं रुकी तो सिपाहियों ने एसयूवी के आगे बाइक लगा दी। विवेक ने बाइक से बचकर भागने की कोशिश की तो सिपाही ने निशाना बनाकर गोली मार दी। गोली विवेक की ठोढ़ी में लगी थी via jnsatta

तनुश्री दत्ता ने दी नाना पाटेकर को धमकी, मुझे कानूनी नोटिस भेजकर देखें फिर पता चलेगा कि...

Image
नई दिल्ली:  'आशिक बनाया आपने' फेम एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ( Tanushree Dutta ) ने 10 साल पुराने यौन उत्पीड़न के मामले में दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर  Nana Patekar  पर पिछले हफ्ते कई आरोप लगाए. तनुश्री दत्ता का आरोप है कि साल 2008 में आई फिल्म 'होर्न ओके प्लीज' के सेट पर नाना पाटेकर ने उनके साथ छेड़छाड़ की थी. इन आरोपों को लेकर जहां तनुश्री दत्ता के साथ कई सेलेब्स समर्थन में खड़े हो रहे हैं तो वहीं नाना पाटेकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी में हैं. लेकिन तनुश्री का कहना है कि अब तक उन्हें कोई भी नोटिस नहीं मिला है. उन्होंने कहा, "मुझे चुप रखने के लिए खोखली धमकी देने के बजाए मुझे कानूनी नोटिस भेज कर देखें, फिर आपको पता चलेगा कि मैं उस पर क्या करती हूं." नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद उनकी तरफ से कानूनी नोटिस भेजे जाने की धमकी के बीच तनुश्री दत्ता ने कहा है कि ना ही उन्हें अभिनेता के वकील की तरफ से कोई कानूनी नोटिस मिला है और ना ही वह उनसे डरी हुई हैं. तनुश्री ने बयान दिया, "मेरे पास मेरे हितों की रक्षा के लिए वकीलों की एक टीम

लखनऊ: कांस्‍टेबल की गोली से मरे विवेक तिवारी का अंतिम संस्‍कार, मुआवजे से संतुष्‍ट नहीं परिवार

Image
यूपी की राजधानी लखनऊ में एप्पल कंपनी के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी की हत्या ने सियासी पारा बढ़ा दिया है। विपक्ष इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है। हालांकि यूपी सरकार के दो मंत्री ब्रजेश पाठक और आशुतोष टंडन रविवार को लखनऊ के भैंसा कुंड श्मशान घाट में विवेक तिवारी के अंतिम संस्कार में पहुंचे और पीड़ित के परिजनों से मुलाकात की। सुबह 9 बजे विवेक तिवारी के शव को मुखाग्नि उनके बड़े भाई राजेश तिवारी ने दी। ब्रजेश पाठक ने पीड़ित परिवार को ये आश्वासन दिया कि सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी। मंत्री ने यह भी कहा कि विवेक तिवारी के हत्यारे बख्शे नहीं जाएंगे।

Video: Pakistani chopper violates airspace along LoC in Jammu And Kashmir's Poonch

Image

Mann Ki Baat LIVE : 48वीं बार मन की बात कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (रविवार) को 48वीं बार ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से देश को संबोधित कर रहे हैं। इस कार्यक्रम का प्रसारण ऑल इंडिया रेडिया और दूरदर्शन के माध्यम से हो रहा है। इस कार्यक्रम की शुरूआत पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में बोलते हुए की।  उन्होंने कहा कि हर भारतीय को हमारी सशस्त्र बलों और बहादुर सैनिकों पर गर्व है। शनिवार को 125 करोड़ भारतीयों ने पराक्रम पर्व मनाया। हमें 2016 का सर्जिकल स्ट्राइक याद आया, जब हमारे वीर सैनिकों ने आतंकवाद का करारा जवाब दिया था।

VIDEO :ताज़ा खबर News 50 Nonstop | September 30th,

Image

विवेक तिवारी मर्डर: यूपी पुलिस पर उठे सवाल, गिरफ्तार पुलिसवाले ने कैसे की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Image
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके गोमती नगर एक्सटेंशन में यूपी पुलिस के कॉन्स्टेबल प्रशांत चौधरी ने एप्पल के सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी की गोलीमार कर हत्या कर दी। हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलिसकर्मी प्रशांत चौधरी ने प्रेस कॉफ्रेंस कर अपना मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। इस पूरे घटना क्रम में सबसे अहम बात यह है कि, सुबह खबर आई थी कि प्रशांत को भी इस हादसे में चोटें आईं थी। आरोपी शनिवार सुबह स्टेचर पर लेटे-लेट बयान देते दिखा था। इसी दौरान लखनऊ पुलिस ने बताया था कि, आरोपी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शाम होते-होते आरोपी मीडिया के सामने आकर प्रेंस कॉन्फ्रेंस करता दिखा इसके बाद शाम होते-होते आरोपी मीडिया के सामने आकर प्रेंस कॉन्फ्रेंस करता दिखा। यूपी पुलिस के उस बयान पर सवाल खड़े हो गए जिसनें उन्होंने कहा था कि उन्होंने अपराधी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। कैसे एक गिरफ्तार आरोपी मीडिया के सामने आकर बयान दे रहा है। इस पूरे घटनाक्रम में गोमती नगर पुलिस उसका सहयोग करती दिखी। थाने में आरोपी सिपाही और उसकी पत्नी ने मीडिया के सामने आकर बात की और राज्य सरकार पर उनकी

सुहागरात की सेज पर 4 तांत्रिकों सहित परिवार के कई लोगों ने किया दुल्हन से रेप, ये है पूरा मामला

Image
नई दिल्ली : अंधविश्वास में एक नवविवाहिता के साथ सुहागरात में सामूहिक बलात्कार का मामला हरियाणा में सामने आया है। यह घटना कुरुक्षेत्र के बाबाइन थाना परिधि में घटी। पुलिस के मुताबिक दो सप्ताह पहले (12 सितंबर) को मुकेश और अमेधी (बदला हुआ नाम) की शादी हुई थी। परंतु सुहागरात के दिन कमरे में पहुंची अमेधी (22) को पति ने नशा मिला हुआ दूध पिला दिया। अमेधी के बेहोश होने के बाद मुकेश, उसका भाई, जीजा के अलावा चार तांत्रिकों ने उसके साथ बलात्कार किया। दो दिन तक यातनाएं सहने के बाद युवती किसी तरह वहां से बाहर निकलने में सफल रही। पीड़िता अपने पिता के साथ स्थानीय थाने पहुंची और घटना की शिकायत की गई। स्टेशन ऑफिसर शीलवंती ने बताया कि यहां से यह मामला कुरुक्षेत्र स्थित महिला पुलिस स्टेशन में स्थानांतरित हो चुका है और एफआईआर भी दर्ज कर लिया गया है। बाद में पीड़िता को मेडिकल टेस्ट के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। गौरतलब है कि पुलिस इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। पुलिस का मानना है कि सास-ससुर और तंत्र-मंत्र करने पहुंचे चार लोग ही नवविवाहिता पर सामूहिक बलात्कार के लिए जिम्मेदार हो

इंडोनेशिया: जबर्दस्त भूकंप के बाद सुनामी में मरने वालों की संख्या बढ़ी, देखिए, तबाही का मंज़र!

Image
इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप में आए ताकतवर भूकंप और इससे पैदा हुई सुनामी की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 420 हो गई है। वहीं, कई लोग अभी भी लापता हैं। इस बीच,भूकंप-सुनामी से सबसे अधिक प्रभावित पालू शहर में राहत एवं बचाव कर्मियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। इस आपदा में जीवित बचे लोग मृतकों के शव बरामद करने में अधिकारियों की मदद कर रहे हैं। इंडोनेशिया की सरकारी न्यूज एजेंसी ‘अंतारा’ ने राष्ट्रीय आपदा एजेंसी के प्रमुख के हवाले से पालू में मारे गए लोगों का ताजा आंकड़ा बताया।

1 अक्टूबर से कॉल ड्रॉप हुई तो लगेगा जुर्माना

Image
कॉल ड्रॉप को फिर से रोकने की दिशा में सोमवार यानी 1 अक्टूबर से नई पहल होगी। इसमें कॉल ड्रॉप के बदले मोबाइल ऑपरेटर कपंनियों पर भारी जुर्माने का प्रावधान है। कॉल ड्रॉप की परिभाषा में 2010 के बाद पहली बार बदलाव किया गया। पहली बार डेटा ड्रॉप के लिए भी प्रावधान किया गया और कहा गया है महीने के प्लान में डाउनलोड में उपभोक्ता को कम से कम 90 फीसदी समय तय स्पीड के तहत सर्विस मिले।

महेला जयवर्दने बोले- एशिया में भारतीय टीम सबसे संतुलित

Image
श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर महेला जयवर्दने का मानना है कि बांग्लादेश की टीम ने एशिया कप में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया। बोले- भारतीय टीम की ताकत उसकी गहराई और वह एशिया में सबसे संतुलित वनडे टीम है। सबसे अहम बल्लेबाज विराट कोहली भले ही टीम में नहीं थे, लेकिन फिर भी टीम अपने खिलाड़ियों को आत्मविश्वास के साथ रोटेट कर सकती है क्योंकि तकनीक के मामले में वह काफी बेहतर है।

विवेक का हुआ अंतिम संस्कार,अब घरवाले कर रहे CBI जांच की मांग

Image
एप्पल के सेल मैनेजर विवेक तिवारी की पत्नी ने डीएम के आश्वासन के बाद रविवार को अंतिम संस्कार करने का फैसला लिया था। इसी के चलते विवेक का बैकुंठ धाम में अंतिम संस्कार किया गया। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के करवाई के आश्वासन के बाद बैकुंठ धाम में विवेक तिवारी को मुखाग्नि दी गई। बता दें लखनऊ पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में विवेक तिवारी का अंतिम संस्कार किया गया है।

लखनऊ शूटआउट: बीजेपी सत्ता पाने के लिए सबको मार देगी- केजरीवाल

Image
लखनऊ के पॉश इलाके गोमती नगर में यूपी पुलिस के कॉन्स्टेबल द्वारा एप्पल कंपनी के मैनेजर की गोली मारकर हत्या होने के बाद राजनीति तेज हो गई है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला बोला। पूछा, विवेक तिवारी तो हिंदू था फिर उसे क्यों मारा? कहा, बीजेपी नेता पूरे देश में हिंदू लड़कियों का रेप करते घूमते हैं, वो हिंदुओं के हितैषी नहीं हैं।

UNGA: संयुक्त राष्ट्र में सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान को जमकर लगाई लताड़, कही यह बात...

Image
  संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 73वें सत्र में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला. उन्होंने लताड़ लगाते हुए पाकिस्तान पर भारत में आतंकवाद फैलाने का आरोप लगाया. सुषमा स्वराज ने कहा कि न्यूयॉर्क में 9/11 की घटना और मुंबई में 26/11 की घटना ने शांति की उम्मीदों को बर्बाद कर दिया है. उन्होंने कहा कि भारत इसका शिकार हो रहा है और भारत में आतंकवाद की चुनौती हमारे पड़ोसी देश के अलावा किसी और से नहीं आ रही है. अपने संबोधन के दौरान सुषमा ने कहा कि पाकिस्तान ऐसा देश है जिसे आतंकवाद फैलाने के साथ-साथ अपने किए को नकारने में भी महारथ हासिल है. सुषमा स्वराज ने जलवायु परिवर्तन और आतंकवाद को दुनिया के सामने खड़ी सबसे बड़ी चुनौतियां बताया. पाकिस्तान द्वारा बातचीत के ऑफर पर सुषमा ने कहा कि भारत हमेशा बातचीत से मुद्दों को सुलझाने का पैरोकार रहा है, लेकिन पाकिस्तान हमेशा धोखा देता है. उन्होंने कहा, हम मानते हैं कि बातचीत से जटिल से जटिल मुद्दे सुलझाए जा सकते हैं, पाक के साथ वार्ताओं के दौर चले हैं, लेकिन हर बार पाकिस्तान की हरकतों के चलते बातचीत रुकी. विदेश मंत्री

VIDEO:दोपहर की ताज़ा खबरें | News 100 Nonstop | September 29th, 2018

Image

MP की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के निजी सुरक्षा अधिकारी ने की गोली मारकर आत्महत्या

Image
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री उमा भारती के निजी सुरक्षा अधिकारी ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली। घटना बुधवार देर राच की है। बताया जा रहा है कि मृतक ने ये कदम पत्नी से विवाद के बाद उठाया है। SP हेड क्वार्टर धर्मवीर यादव ने बताया कि 34 वर्षीय राममोहन दौनेरिया एसबी शाखा में पदस्थ हैं। उनकी पोस्टिंग बतौर उमा भारती के PSO के रूप में हुई थी। बुधवार रात करीब 12 बजे कमला नगर थाने की डायल 100 पर उनकी पत्नी ने कॉल किया। उन्होंने शिकायत की कि उनसे पति मारपीट करता है। मौके पर पहुंची पुलिस पति-पत्नी को अपने साथ थाने लाने लगी। इस बीच कोपल स्कूल के पास राममोहन ने अपनी सर्विस पिस्टल से अपने सिर में गोली मार ली। उन्हें इलाज के लिए फौरन हजेला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई। जानकारी अनुसार, राममोहन मूल रूप से भिंड के बराई गांव का रहने वाला था। उनकी शादी 2013 में अर्चना के साथ हुई थी। उनका एक बेटा भी है। बुधवार रात राममोहन दौनेरिया शराब के नशे में थे। इस दौरान पति-पत्नी के बीच कहासुनी और मारपीट हुई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अगर आपके

लव जिहाद, धर्मांतरण और गोहत्‍या रोकने को ‘धर्म योद्धा’ नियुक्‍त करेगी विहिप, युवाओं की तलाश

Image
हिंदूवादी संगठन विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने फैसला किया है कि लव जिहाद, धर्मांतरण, गोहत्या पर निगरानी करने और धार्मिक स्थानों की सुरक्षा करने के लिए नए लोगों की भर्ती करेगा। ऐसे लोगों को धर्म योद्धा कहा जा रहा है। टीओआई की खबर के मुताबिक वीएचपी के धर्मयोद्धा जिला स्तर पर काम कर रहे लोगों के साथ सामंजस्य बैठाकर ऐसी घटनाओं पर नजर रखेंगे जो सामाजिक सद्भाव के नुकसान पहुंचाती हों। वीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने मीडिया को बताया,   ”धर्मयोद्धा नियुक्त करने का उद्देश्य एक ऐसे कैडर्स को बनाना है जो पूरी तरह से संस्कृति की सुरक्षा और संरक्षण के लिए समर्पित हो। यह युवाओं के बीच राष्ट्रवाद की भावना पैदा करने का एक तरीका है। किसी को धर्मयोद्धा को हिंसा से जोड़कर नहीं देखना चाहिए। ये धर्मयोद्धा सशस्त्र नहीं होंगे लेकिन वे सतर्क रहेंगे और सामाजिक-सांस्कृतिक सद्भावना को बाधित करने वाले सामाज-विरोधी तत्वों की निगरानी कर उन्हें चिन्हित करेंगे।”

VIDEO: ‘जब हिंदुस्तान की सारी पत्रकारिता आज़ाद हुई उर्दू पत्रकारिता गूंगी हो गई’

Image
कृपया प्रतीक्षा करें कि वीडियो स्ट्रीम करने में समय लग सकता है

UN में आतंकी अजहर मसूद के समर्थन में खुलकर सामने आया चीन, भारत के दावों पर कही यह बात

Image
चीन ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के अजहर मसूद को संयुक्त राष्ट्र में वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के भारत के प्रयासों की राह में लगातार रोड़ा अटकाए जाने का बचाव करते हुए दलील दी है कि इस मुद्दे पर ‘‘सीधे तौर से जुड़े’’ भारत और पाकिस्तान के साथ-साथ सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों के बीच ‘‘आम राय’’ नहीं है। अजहर साल 2016 में कश्मीर के उरी सैन्य अड्डे पर हमले समेत भारत में कई आतंकवादी हमलों का आरोपी है।  उरी हमले में 17 जवान मारे गए थे। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में वीटो का अधिकार रखने वाला स्थायी सदस्य चीन सुरक्षा परिषद की अल-कायदा प्रतिबंध समिति के तहत अजहर को आतंकवादी घोषित करने के भारत के प्रयासों को लगातार अवरुद्ध कर रहा है। भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस का समर्थन हासिल है। जैश-ए-मोहम्मद की स्थापना अजहर ने की थी और इस संगठन को पहले ही संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों की सूची में रखा गया है। via jnsatta

लखनऊ एनकाउंटर: योगी के मंत्री के विवादित बोल, कहा- क्रिमिनल को ही लग रही गोली

Image
यूूूूपी की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने बिना अपराध किए ही एप्पल कंपनी के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी की हत्या कर दी थी। लेकिन इस हत्या पर यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री ने कथित तौर पर विवादित बयान दे दिया है। मंत्री ने कहा कि पुलिस की गोली उन्हें ही लग रही है जो अपराधी हैं। यूपी सरकार में सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा,” एनकाउंटर में ऐसी कोई गलती नहीं हुई। उसी को गोली लग रही है जो वास्तव में अपराधी है। समाजवादी सरकार में जो गुंडाराज था, जो माफियाराज था, वही तीन-तड़ाम कर रहे हैं। बाकी सब ठीक है, अपराधी पर कोई समझौता नहीं किया जा रहा है।

देखिए दिनभर की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज़ में |

Image
कृपया प्रतीक्षा करें कि वीडियो स्ट्रीम करने में समय लग सकता है Apple के Sales Manager की UP Police ने गोली मारकर की हत्या |