Posts

Showing posts from August, 2018

सूटकेस या बैंकों के जरिये नहीं, चार्टर्ड विमानों में भरकर विदेश भेजा जा रहा था देश का पैसा? कौन है इस खेल में शामिल

Image
नई दिल्ली:  अगर आप सोचते हैं कि बैंकों के जरिये या फिर सूटकेस में भरकर काला धन देश से बाहर ले जाया गया होगा तो इस खबर को पढ़ने के बाद आप हैरान हो सकते हैं. जो बात सामने आई है उसे पढ़कर आप सोचेंगे कि ऐसा तो सिर्फ पुरानी हिंदी फिल्मों में ही होता था. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई जैसी एजेंसियों को अंदेशा है कि कहीं वीआइपी चार्टर्ड विमानों से विदेशों में कैश तो नहीं भेजा जाता रहा है? ये मामला पत्रकार रहे कारोबारी उपेंद्र राय की गिरफ़्तारी के साथ खुलता लग रहा है. एजेंसियों को शक है कि इन चार्टर्ड विमानों में नोट छुपाने के लिए विशेष सुराख तो नहीं किए गए हैं. ये बताया जा रहा है कि विदेशी एजेंसियों ने भारतीय एजेंसियों को बताया है कि हवाला का पैसा चार्टर्ड विमानों से भी जा रहा है. एनडीटीवी से ईडी ने कहा कि वो सबूत जुटा रही है. इन बातों से हो रहा है शक क्यों राय की कंपनी की चार्टर्ड फ़्लाइट लगातार दुबई-रूस जाती रही? क्यों ये विमान दुबई के मुख्य हवाई अड्डे नहीं, छोटे हवाई अड्डों में उतरे? क्यों छोटे हवाई अड्डों से इतनी ज़्यादा वीआइपी उड़ानें होती रहीं? जांच एजेंसियों को उपेंद्र राय के पास से ए

शर्मनाकः हिंसा पर उतरे ABVP के कार्यकर्ता, छात्रा को मारे थप्पड़, कन्हैय्या बोले, ‘लड़कियां न सड़को पर सुरक्षित हैं न संस्थानों में’

Image
नई दिल्ली –  दिल्ली यूनीवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में भाजपा के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एबीवीपी की गुंडागर्दी देखने को मिली है। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने किरोड़ी मल कॉलेज की छात्रा कंवलजीत कौर को चांटे मारे हैं, जिसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस घटना पर जेएनयू के छात्र नेता कन्हैय्या कुमार ने भी नाराजगी जताई है। कन्हैय्या ने कहा कि दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज में कँवलप्रीत कौर को थप्पड़ मारकर एबीवीपी के गुंडों ने आज फिर साबित कर दिया कि इस संगठन ने गुंडई को ही विचारधारा मान लिया है। जैसे-जैसे भाजपा और आरएसएस की असलियत सामने आ रही है, इन संघियों की बेचैनी बढ़ती जा रही है। कॉलेज के गार्डों ने शर्मनाक ढंग से इन संघियों का साथ दिया। लड़कियाँ न संस्था-संस्थानों में सुरक्षित हैं न सड़कों पर। वही आम आदमी पार्टी ने भी इस घटना पर नाराजगी जताई है, आम आदमी पार्टी के नेता विपिन राठौड़ ने एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को गुंडा कहते हुए कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में CYSS और AISA के गठबंधन से AVBP के गुंडे इतना डर गए है कि लड़कियों को पीट रहें है, क्या ऐ

आखिर BJP प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने क्‍यों कहा- आप राहुल गांधी हैं 'चाइनीज' गांधी नहीं

Image
नई दिल्ली:  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कैलाश मानसरोवर की धार्मिक यात्रा के लिए चीन जा चुके हैं. इस पर बीजेपी के प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने वार करते हुए कहा कि राहुल गांधी को चीन से बहुत प्‍यार है. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी से हम पूछना चाहते हैं कि राहुल गांधी जी चीन में कौन से पॉलिटिशियन से मिलने वाले है और उनसे क्या डिस्कशन होने वाले है. बीजेपी प्रवक्‍ता ने कहा कि हम जानना चाहते हैं कि वह भारतीय प्रवक्‍ता की जगह चीनी प्रवक्ता की तरह व्‍यवहार क्‍यों करते हैं? उन्‍होंने कहा कि आप राहुल गांधी है 'चाइनीज' गांधी नहीं. यह क्या है कि आप हमेशा पड़ोसी देश के पक्ष में बात करते हैं. बीजेपी प्रवक्‍ता ने कहा कि डोकलाम विवाद के समय राहुल गांधी ने रात के अंधेरे में परिवार सहित चीन के राजदूत मुलाकात की लेकिन भारत सरकार को विश्वास में नहीं लिया. पहले कांग्रेस पार्टी ने इस मुलाकात को नकारा लेकिन बाद में उन्हें स्वीकार करना पड़ा. उन्‍होंने कहा कि पहले कांग्रेस मीडिया की सभी खबरों को झूठा बताया लेकिन जब सच्‍चाई सामने आई तो कांग्रेस ने स्‍वीकार किया कि वह चीन के राजदूत से मिले थे. संबित प

देश में समान नागरिक संहिता की जरूरत नहीं, पर्सनल लॉ में सुधार की जरूरत : विधि आयोग

Image
दिल्ली:  विधि आयोग ने अपने कार्यकाल के आखिरी दिन आज पर्सनल लॉ पर एक परामर्श पत्र जारी किया जो ‘बिना गलती’ के तलाक, भरण-पोषण और गुजारा भत्ता तथा विवाह के लिये सहमति की उम्र में अनिश्चितता और असमानता के नए आधारों पर चर्चा करता है. समान नागरिक संहिता पर पूर्ण रिपोर्ट देने की बजाए विधि आयोग ने परामर्श पत्र को तरजीह दी क्योंकि समग्र रिपोर्ट पेश करने के लिहाज से उसके पास समय का अभाव था. आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) बी एस चौहान ने पूर्व में कहा था कि समान संहिता की अनुशंसा करने के बजाए, आयोग पर्सनल लॉ में ‘चरणबद्ध’ तरीके से बदलाव की अनुशंसा कर सकता है. अब यह 22वें विधि आयोग पर निर्भर करेगा कि वह इस विवादित मुद्दे पर अंतिम रिपोर्ट लेकर आए. हाल में समान नागरिक संहिता के मुद्दे को लेकर काफी बहस हुई हैं. विधि मंत्रालय ने 17 जून 2016 को आयोग से कहा था कि वह ‘‘समान नागरिक संहिता के मामले को देखे.’’    परामर्श पत्र में कहा गया, ‘‘समान नागरिक संहिता का मुद्दा व्यापक है और उसके संभावित नतीजे अभी भारत में परखे नहीं गए हैं. इसलिये दो वर्षों के दौरान किए गए विस्तृत शोध और तमाम परिचर्चाओं के

UP: फिर हुई ‘मॉब लिंचिंग’ भीड़ ने की दुबई से लौटे शाहरुख की पीट पीट कर ……

Image
बरेली  –  यूपी के बरेली में मॉब लिंचिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां दुबई से लौटे युवक की ग्रामीणों ने भैंस चोरी के शक में लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में मृतक के परिजनों की तहरीर पर ग्रामीणों पर अज्ञात में हत्या का मुकदमा दर्ज किया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. कैंट के ठिरिया निजावत खां निवासी 22 वर्षीय शाहरुख खान अब इस दुनिया में नहीं रहा. शाहरुख खान की ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी. ग्रामीणोंका आरोप था कि शाहरुख अपने दो अन्य साथियों के साथ भैंस चोरी करने आया था जबकि शाहरुख के परिजनों का कहना है कि वह तो दुबई में टेलर है और 22 दिनों पहले ही भारत आया था.

कमलनाथ ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, चुनाव आयोग ने हमें मतदाताओं की सूची नहीं दी

Image
नई दिल्ली:  मध्‍य प्रदेश और राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस नेता कमलनाथ और सचिन पायलट द्वारा दाखिल याचिका पर सुनवाई के दौरान चुनाव आयोग ने कहा कि जो प्रस्ताव ले कर वो आये थे उसका हम डिटेल जवाब दिया है. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश कांग्रेस के चीफ कमलनाथ और राजस्थान कांग्रेस के चीफ सचिन पायलट ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा था कि कोर्ट चुनाव आयोग को निर्देश दे कि वो मध्यप्रदेश और राजस्थान में फ्री एंड फेयर चुनाव कराने के लिए बोगस वोटरों को लिस्ट से हटाए. 

सीट बंटवारे बोले उपेंद्र कुशवाहा: एनडीए में ही कुछ लोग नहीं चाहते कि मोदी जी फिर से प्रधानमंत्री बनें

Image
 दिल्ली:  मोदी सरकार में मंत्री और एनडीए की सहयोगी  राष्ट्रीय लोक लोकसमता पार्टी के मुखिया उपेंद्र कुशवाहा  ने बिहार एनडीए में चली आ रही खींचतान पर बड़ा बयान दिया है.  लोकसभा चुनाव 2019  में बिहार एनडीए में सीट के बंटवारे के मामले में केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कुछ लोग जानबूझ कर एनडीए में मतभेद पैदा करने के लिए अफवाह फैला रहे हैं. गौरतलब है कि गुरुवार को ऐसी खबर आई थी कि बीजेपी ने बिहार एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर एक फॉर्मूला सुझाया है, जिसके तहत बीजेपी 20 सीटों पर चुनाव लड़ने पर विचार कर रही है, वहीं जदयू को 12+1 सीट देने पर विचार कर रही है.  केंद्रीय मंत्री तथा RLSP नेता उपेंद्र कुशवाहा ने NDA के भीतर सीट बंटवारे को लेकर कहा कि एनडीए में कुछ लोग हैं जो नहीं चाहते हैं कि मोदी जी फिर से प्रधानमंत्री बनें. ऐसे लोग जान-बूझकर इस तरह की अफवाहें फैलाते हैं, ताकि NDA में मतभेद पैदा हों...".  उपेंद्र कुशवाहा का बयान ऐसे वक्त में आया है, जब ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह एनडीए की सीट शेयरिंग फॉर्मूले से खुश नहीं हैं. साथ ही 'यदुवंशी के दूध और कुशवंशी के चावल'

पंचायत ने रेप पीड़िता को गांव से निकाला तो उत्तराखंड HC ने फतवों पर लगाया बैन

Image
उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने गुरुवार को राज्य में एक फतवे पर रोक लगाते हुए बलात्कार पीड़िता के परिवार को उनके गांव से निकालने को गैरकानूनी करार दिया। फतवों को असंवैधानिक करार देते हुए अदालत ने कहा कि उत्तराखंड में सभी धार्मिक संगठनों, सांविधिक पंचायतों और अन्य समूहों को फतवे जारी करने की अनुमति नहीं है क्योंकि यह सांविधिक अधिकारों, मौलिक अधिकारों, गरिमा, दर्जा, सम्मान और व्यक्तियों के दायित्वों का उल्लंघन करता है।  न्यूज एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक लक्सर में पंचायत के एक बालात्कार पीड़िता के परिवार को गांव से निकालने के संबंध में फतवा जारी करने के मामले में एक समाचार पत्र में एक रिपोर्ट छपी थी। इस संबंध में दायर जनहित याचिका का संज्ञान लेते हुए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश राजीव शर्मा और न्यायामूर्ति शरद कुमार शर्मा की एक खंडपीठ ने कहा कि फतवा कानून की भावना के खिलाफ है। अदालत ने कहा कि बलात्कार पीड़िता से सहानुभूति दिखानी की बजाय पंचायत ने परिवार को गांव से बाहर निकालने का आदेश दिया।

मध्यप्रदेश के ‘बाहुबली’ शिवराज चौहान आखिर ये विडियो क्यों हुआ वायरल

Image
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी में जुट गई हैं। कांग्रेस, भाजपा और तीसरा मोर्चा एक-दूसरे पर हमला करने से थोड़ा भी चूक नहीं रहे हैं। तीखे बोल के साथ पार्टियां वीडियो के द्वारा भी एक-दूसरे पर चुटकी ले रही हैं। अब सोशल मीडिया में फिर एक नया वीडियो वायरल हुआ है। वायरल हुए इस नए वीडियो में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को बाहुबली दिखाया गया है वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया को भल्लालदेव के किरदार में दिखाया गया है। वीडियो में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह, नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह और भाजपा अध्यक्ष राकेशसिंह को भी लड़ते हुए दिखाया गया है। वीडियो में सीएम शिवराज को बाहुबली के रूप में दिखाया गया है। वहीं कांग्रेस को शत्रु के रूप में दिखाया गया है। इसमें सिंधिया को भल्लालदेव दिखाया गया है। वहीं इसमें कमलनाथ, दिग्विजयसिंह, राहुल गांधी, सोनिया गांधी सहित तमाम कांग्रेस नेताओं को दिखाया गया है। वहीं बाहुबली के सबसे दमदार किरदार कटप्पा केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर को दिखाया गया है। इससे पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को शिवराज सरक

मैं मुसलमानों का विरोधी नहीं, मुकद्दस कुरान की आयतें भी पढ़ सकता हूँ !-अमर सिंह

Image
राज्यसभा सदस्य अमर सिंह गुरुवार को रामपुर आकर सपा नेता एवं पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खां पर खूब बरसे। उन्होंने तयशुदा कार्यक्रम के तहत प्रेस कांफ्रेंस की और ललकारते हुए कहा कि आजम साहब, मैं आ गया हूं रामपुर, ले लो मेरी कुर्बानी। अमर सिंह ने आजम खां के कथित विवादित बयान का जिक्र भी किया। साथ ही वीडियो भी दिखाई। अमर सिंह के तेवर सख्त थे। मुजफ्फरनगर के दंगे का जिक्र करते हुए अमर सिंह ने आरोप लगाया कि प्रभारी मंत्री रहते आपने (आजम खां) ने पुलिस पर आरोपी को बचाने के लिए दबाव बनाया।

ctet.nic.in, CTET 2018: परीक्षा 9 Dec को, आज फीस जमा करने की लास्ट डेट

Image
ctet.nic.in, CTET 2018:  केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटैट CTET 2018) के लिए फीस जमा कराने की आखिरी तारीख आज (30 अगस्त) है। आज दोपहर 3.30 बजे तक एग्जामिनेशन फीस जमाई कराई जा सकती है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 अगस्त थी। सीटैट परीक्षा 9 दिसंबर 2018 रविवार को आयोजित की जाएगी।  सीबीएसई ने योग्यता की शर्त में बदलाव किया है। संशोधित योग्यता के अनुसार जो उम्मीदवार बीएड पास कर चुके हैं और पहले ही दूसरे पेपर के लिए आवेदन एवं भुगतान कर चुके हैं वे अब दोनों पेपर के लिए आवेदन कर सकते हैं। सीटेट क्वॉलीफाई सर्टिफिकेट की वैलेडिटी 7 साल है और यह परीक्षा के नतीजे जारी होने की तारीख से गिनी जाती है। CTET 2018 परीक्षा में दो पेपर होंगे- पेपर I और पेपर II। पेपर नं. 1 उन उम्मीदवारों को देना होता है जो कक्षा 1 से कक्षा 5 तक पढ़ाने के इच्छुक हैं। और पेपर नं 2 उन उम्मीदवारों के लिए होता है जो कि कक्षा 6 से कक्षा 8 के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं। सीटीईटी केन्द्रीय सरकार के विद्यालयों (केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय व तिब्बती स्कूलों आदि) तथा संघ राज्य क्षेत्र चंडीगढ़, अंडमान और निकोबार द्वि

पैगंबर हजरत मोहम्मद (सल्ल.) पर आधारित कार्टून प्रतियोगिता से पाकिस्तान में भारी गुस्सा

Image
नीदरलैंडस में पैगंबर हजरत मोहम्मद (सल्ल.) पर आधारित डच कार्टून प्रतियोगिता के आयोजन पर पाकिस्तान में भारी रोष है और वहां की जनता इसके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रही है। कार्टून प्रतियोगिता के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन की शुरुआत लाहौर में हुई थी और राजधानी इस्लामाबाद पहुंच सकती है। नीदरलैंड्स में यह कार्टून प्रतियोगिता इस साल के अंत में कराई जानी है। इस बीच डच पुलिस ने सांसद ग्रीट विल्डर्स पर हमला करने के 26 साल के एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि पुलिस ने गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की राष्ट्रीयता उजागर नहीं की है। इमरान खान की अगुवाई में पाकिस्तान में नई सरकार के अस्तित्व में आने के बाद यह सबसे बड़ी चुनौती है। माना जा रहा है कि इस प्रदर्शन में करीब 10 हजार लोग शामिल हैं। देश के नए प्रधानमंत्री इस मामले को संयुक्त राष्ट्र में उठाकर देश में डच राजदूत से इस बारे में औपचारिक शिकायत भी कर चुके हैं।

एशियन गेम्स 2018:गोल्ड जीतने पर स्वप्ना बर्मन की मां ने दिया ऐसा रिएक्शन, देखकर छलक आएंगे आंसू

Image
इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में चल रहे 18वें एशियन गेम्स में एक बेहद सामान्य परिवार से आने वाली बेटी स्वप्ना बर्मन ने एथलेटिक्स (हेप्थाटन) में गोल्ड मेडल जीत कर इतिहास रचा है। लेकिन इस मौके पर उनकी मां ने जो प्रतिक्रिया दी उसे देखकर किसी की भी आंखें छलक उठेंगी। देखें स्वप्ना बर्मन की मां का रिएक्शन- Raizo @_toxfire Reaction of @ Swapna_Barman96 's mother is priceless, they were watching their daughter win Gold for India. # SwapnaBarman 11:31 AM - Aug 30, 2018 3,730 1,985 people are talking about this Twitter Ads info and privacy

यूपी विधानसभा में विपक्ष का हंगामा, कहा- असंसदीय भाषा का प्रयोग कर रहे हैं सीएम योगी

Image
उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के सदस्यों ने आज आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में अपने भाषण के दौरान ‘असंसदीय भाषा’ का इस्तेमाल किया. विपक्ष योगी की टिप्पणी को कार्यवाही से बाहर करने की मांग कर रहा है. गुरुवार को सदन की बैठक शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष राम गोविन्द चौधरी ने उक्त मुद्दा उठाया. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने अनुपूरक बजट पर कल अपने वक्तव्य में असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया. सपा के पारसनाथ यादव ने कहा कि ‘योगी’ होने के बावजूद सदन में मुख्यमंत्री का ऐसा वक्तव्य दर्शाता है कि उनमें अनुभव की कमी है. कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू ने कहा कि राजनीतिक दलों और लोगों की तुलना जानवरों से की गयी. यह अच्छी बात नहीं है और असंसदीय शब्दों को सदन की कार्यवाही से हटा देना चाहिए. सीएम में भाषण में नहीं हुआ असंसदीय भाषा का इस्‍तेमाल

अमेरिका ने भारत को चेताया- रूस से हथियार खरीदा तो विशेष छूट मिलने की कोई गारंटी नहीं

Image
पेंटागन के एक शीर्ष अधिकारी ने भारत को आगाह किया है कि रूस से हथियारों की खरीद करने पर उसे अमेरिका से विशेष छूट मिलने की कोई गारंटी नहीं होगी। वाशिंगटन इस बात को लेकर चिंतित है कि भारत अपने पुराने सहयोगी देश रूस से जमीन से हवा में लंबी दूरी की मारक क्षमता रखने वाली मिसाइल-रोधी प्रणाली एस-400 सहित अन्य हथियारों की खरीद कर रहा है। गौरतलब है कि हाल के वर्षों में भारत अमेरिका के लिए महत्वपूर्ण रक्षा सहयोगी बनकर उभरा है। रूस के खिलाफ अमेरिका के मौजूदा नियमों के तहत यदि कोई देश रूस से रक्षा या खुफिया विभाग के क्षेत्रों में कोई लेन-देन या सौदे करता है तो उसे अमेरिकी प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा। लेकिन, रक्षा मंत्री जिम मैटिस के प्रयासों के बाद अमेरिकी संसद ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री को रूस के साथ सौदा करने वाले सहयोगी देशों को प्रतिबंधों से छूट देने का अधिकार दे दिया। पेंटागन में एशिया और प्रशांत सुरक्षा मामलों के सहायक मंत्री रैंडल स्रीवर ने कहा कि छूट देने वालों ने एक ऐसा माहौल बनाया है जिससे लगता है कि भारत को इस संबंध में छूट प्राप्त होगी ही, फिर चाहे वह कुछ

बिम्सटेक में बोले पीएम मोदी: भारत के लिए पड़ोसी देश सबसे पहले

Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भारत के लिए पड़ोसी देश सबसे पहले हैं और वह उनके साथ सहयोग और मजबूत करने को पहले से प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री मोदी ने चौथे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। उन्होंने कहा, भारत अपने आसपास के देशों के बीच क्षेत्रीय संपर्क सुविधाओं के विस्तार तथा आतंकवाद और मादक द्रव्यों की तस्करी को रोकने के लिए बिम्सटेक क्षेत्रीय समूह के सदस्य देशों के साथ मिलकर काम करने को प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि संपर्क-व्यापार संपर्क, आर्थिक संपर्क, परिवहन संपर्क, डिजिटल संपर्क और लोगों का लोगों से संपर्क में बड़े अवसर निहित हैं। मोदी ने कहा कि यह क्षेत्र भारत की पड़ोसी प्रथम तथा एक्ट ईस्ट नीति का मिलन स्थल बन गया है। इससे पहले  नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया। चौथा बिम्स्टेक शिखर सम्मेलन 30 अगस्त से शुरू हुआ और यह 31 अगस्त तक चलेगा।  बंगाल की खाड़ी सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण मोदी ने कहा कि बंगाल की खाड़ी हम सभी की सुरक्षा तथा विकास के लिए महत्वपूर्ण स्थान रखता है। मोदी ने कहा, क्षे

एक राज्य के एससी-एसटी को दूसरे राज्य में आरक्षण नहीं : सुप्रीम कोर्ट

Image
सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसले में व्यवस्था दी है कि एक राज्य में एससी-एसटी का व्यक्ति दूसरे राज्य में जाकर सरकारी नौकरी में आरक्षण का लाभ नहीं ले सकता। हालांकि दिल्ली और अन्य केंद्र शासित प्रदेशों में यह व्यवस्था लागू नहीं होगी। इसमें पूरे देश के लोग नौकरियों में आरक्षण का लाभ ले सकते हैं।  जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच जजों की संविधान पीठ ने गुरुवार को दिए सर्वसम्मत फैसले में कहा कि किसी एक राज्य में अनुसूचित जाति के किसी सदस्य को दूसरे राज्यों में भी अनुसूचित जाति का सदस्य नहीं माना जा सकता, जहां वह रोजगार या शिक्षा के इरादे से गया है। यह व्यक्ति अपना एससी-एसटी का दर्जा दूसरे राज्य में लेकर नहीं जाता। यह जरूर है कि वह वहां रहकर अपने मूल राज्य में आरक्षण का दावा कर सकता है। कोर्ट ने कहा कि यह दावा वह केंद्र शासित प्रदेशों में कर सकता है, जिनकी सेवाओं को अखिल भारतीय सेवा माना गया है। संविधान पीठ के अन्य सदस्यों में जस्टिस एन.वी. रमना, आर. भानुमति, एम. शांतानागौडर और एस.ए. नजीर शामिल हैं।  हालांकि जस्टिस भानुमति ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एससी-एसटी के बारे में केंद

आतंकी सलाहुद्दीन का बेटा आतंकियों के लिए ऐसे करता था पैसों का लेनदेन, NIA ने दबोचा

Image
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 2011 में आतंकवादियों को धन मुहैया (फंडिंग) कराने के मामले में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन के बेटे को गिरफ्तार किया है। सैयद शकील यूसुफ पर अपने पिता से कथित तौर पर धन लेने का आरोप है। एनआईए के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को दिल्ली में बताया कि शकील को श्रीनगर के रामबाग इलाके से गिरफ्तार किया गया। वर्तमान में शकील एक सरकारी अस्पताल में प्रयोगशाला सहायक के तौर पर काम कर रहा है। प्रवक्ता ने बताया कि एक अभियान में एनआईए की एक टीम ने पुलिस और सीआरपीएफ के साथ मिलकर आतंकी फंडिंग के एक मामले में शकील को गिरफ्तार किया। सैयद सलाहुद्दीन के दो बेटों में शकील सबसे छोटा है।  बड़े बेटे को जून में गिरफ्तार किया था इससे पहले गत जून में एनआईए ने सलाहुद्दीन के बड़े बेटे सईद शाहिद युसूफ को भी इसी मामले में गिरफ्तार किया था। जो इन दिनों दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है। शाहिद युसूफ जम्मू-कश्मीर सरकार के कृषि विभाग में काम करता था।    ऐसे होता था पैसों का लेनदेन - एजाज भट्ट अमेरिका स्थित अंतरराष्ट्रीय वायर हस्तांतरण कंपनी से शकील को पैसे भेजता था -

देश के 15-20 'क्रोनी कैपिटलिस्ट' की मदद के लिए की गई नोटबंदी : राहुल गांधी

Image
नई दिल्‍ली:  नोटबंदी पर भारतीय रिजर्व बैंक रिपोर्ट पर  कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी  ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की. राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस अध्‍यक्ष ने कहा कि 'नोटबंदी पूरी तरह विफल रही. नोटबंदी का रिजल्‍ट क्‍या आया कि पूरा का पूरा पैसा वापस आ गया. 2 फीसदी जीडीपी, करोड़ों लोगों का रोजगार और नोटबंदी का कोई रिजल्‍ट नहीं आया. सबसे पहले प्रधानमंत्री जी को देश को जवाब देना होगा कि जब बेरोजगारी जैसे मुद्दे बरकरार हैं, हमारे युवा रोजगार चाहते हैं तो आपने देश पर इतनी बड़ी चोट क्‍यों दी, कारण क्‍या थे, रिजननिंग क्‍या थी.' राहुल गांधी ने कहा कि माफी वहां मिलती है जहां गलती हो. पीएम मोदी ने तो गलती नहीं की. उन्‍होंने जानबूझकर यह काम किया. अपने 15-20 पूंजीपति दोस्‍तों को मदद करने के लिए ये काम किया. राफेल मामले पर भी राहुल गांधी ने सवाल दागे. राहुल ने पीएम मोदी और फ्रांस सरकार के संयुक्‍त घोषणा पत्र की प्रति को दिखाते हुए कहा कि राफेल सौदे में पुराने कंफिग्रेशन को ही नये दाम में लिया गया. कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी ने पूरी अर्थव्‍यवस्‍था क

RRB Recruitment: रेलवे में Alp और टेक्नीशियन के पदों पर निकली वैकेंसी, 10वीं से लेकर ग्रेजुएट्स कर सकते हैं आवेदन

Image
नई दिल्ली:  RRB Recruitment 2018:  रेलवे ने  Alp, Technicians  और अन्य के पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. ये भर्ती कुल 313 पदों पर होनी हैं. इन पदों पर 10वीं से लेकर ग्रेजुएट्स आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुरू हो चुके हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 सितंबर है. इन पदों पर भर्ती के लिए कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी. आपको बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप सी (RRB Group C) के पदों पर भर्ती परीक्षा करा रहा है. ग्रुप सी के बाद ग्रुप डी ( RRB Group D ) की परीक्षा 17 सितंबर से शुरू हो सकती है. परीक्षा केंद्र, शिफ्ट डिटेल और एग्जाम से संबंधित अन्य जानकारी परीक्षा से 10 दिन पहले जारी कर दी जाएगी. ग्रुप डी की परीक्षा का ए़डमिट कार्ड (RRB Admit Card) ग्रुप सी की तरह 4 दिन पहले जारी किया जा सकता है. यानी एडमिट कार्ड (RRB Group D Admit Card) 13 सितंबर को जारी हो सकता है. वैकेंसी से संबंधित जानकारी पदों के नाम असिस्टेंट लोको पायलेट, टेक्नीशियन और अन्य कुल पदों की संख्या 313 पद योग्यता इन पदों पर 10वीं से लेकर ग्रेजुएट्स आवेदन कर सकते हैं. हर पद के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है.

राफेल पर सियासत गरमाई: राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा- जेटली जी JPC जांच पर यंग इंडिया इंतज़ार कर रहा है

Image
नई दिल्ली:  राफेल सौदे  के मुद्दे पर सियासत गरमाती जा रही है. कांग्रेस इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही है. दिल्ली में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस मुख्यालय से पीएम आवास तक मार्च कर रहे हैं. हालांकि पीएम आवास से पहले इन्हें रोकने की तैयारी है. राफेल सौदे की जांच जेपीसी के कराने को सरकार तैयार है या नहीं, इस पर राहुल गांधी ने बुधवार को अरुण जेटली से 24 घंटे में जवाब मांगा था. अब राहुल गांधी ने फिर ट्वीट कर जेटली को याद दिलाया है कि अब सिर्फ़ 6 घंटे बचे हैं. बुधवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा राफेल मामले में कांग्रेस पर झूठ फैलाने का आरोप लगाए जाने के बाद राहुल गांधी ने पलटवार किया था और आरोप लगाया कि ‘आपके सुप्रीम लीडर’ अपने एक मित्र को बचा रहे हैं.   Rahul Gandhi ✔ @RahulGandhi Dear Mr Jaitley, Less than 6 hrs left for your deadline on the # Rafale JPC to run out. Young India is waiting. I hope you're busy convincing Modi Ji and Anil Ambani Ji about why they should listen to you & approve this! @ ArunJaitley 12:12 PM - A